Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू की आख़िरी सेल्फ़ी में छुपा हत्याकांड का बड़ा सुराग़, 'केकड़ा' ने शूटर्स के लिए उपलब्ध करवाई थी गाड़ी

मूसेवाला हत्याकांड मामले में यह पहली बड़ी गिरफ्तारी है, जिसमें आरोपी सीधे तौर पर अपराधियों की मदद में शामिल है। केकड़ा सिरसा के कालांवाली गांव का रहने वाला है और उसने शूटर्स के लिए उपलब्ध करवाई थी गाड़ी।
पंजाब। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारियों के लिए प्रयास तेज कर दिए थे, इस दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने हनी उर्फ केकड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धू की हत्या करने वाले शूटर्स को मूसेवाला की जानकारी यही व्यक्ति दे रहा था। इसी ने यह जानकारी भी दी थी की मूसेवाला बुलेटप्रूफ गाड़ी से ना जाकर थार जीप से जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स को ये जानकारी दी गई कि सिद्धू मूसेवाला बुलेटप्रूफ़ गाड़ी में नहीं, बल्कि थार में जा रहे हैं। हनी ने ही शूटर्स के लिए गाड़ीयों की व्यवस्था भी कराई थी।
सीसीटीवी से हुई पहचान
मृतक सिंगर के घर के बाहर की सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर इसे गिरफ्तार किया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है। केकड़ा सिरसा के कालांवाली गांव का रहने वाला है। इस केस में ये पहली बड़ी गिरफ्तारी है, जिसमें आरोपी सीधे तौर पर अपराधियों की मदद में शामिल है।
सेल्फी लेते दिखाई दिया केकड़ा
गिरफ्तार हुए केकड़ा ने ही सिद्धू मूसे वाला के साथ सेल्फी ली थी. वह फैन बनकर घर के बाहर पहुंचा था। 45 मिनट तक केकड़ा मूसा वाला के घर के बाहर रहा। उसने वहां चाय भी पी. सेल्फी लेते हुए सीसीटीवी में केकड़ा उर्फ हनी दिखाई दे रहा है।जब सिद्धू मूसे वाला वहां से निकले तो इसकी जानकारी शूटर्स को केकड़ा ने ही दी। जब सिद्धू मूसे वाला घर से थार में बैठकर निकल रहे थे, तब भी उनकी गाड़ी के बाहर उनके साथ सेल्फी लेता हुआ दिखाई दे रहा है।
मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी। जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी होकर तिहाड़ जेल में निरुद्ध था। दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर चुकी है। इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है। मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।